हिना खान ही नहीं बल्कि ये टीवी से सितारे भी 'कांस' में बजा चुके हैं अपने नाम का डंका, देखें लिस्ट
ये टीवी के सितारें ‘कांस फिल्म फेस्टिवल’ में आ चुके हैं नजर
हिना खान अपने ‘कांस डेब्यू’ को लेकर लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं। हिना ‘कांस 2019’ में अपनी फिल्म लायन्स को प्रमोट करने पहुंची हैं। ऐसे में हर कोई उनकी बढ़ती कामयाबी की तारीफे करता दिख रहा है, लेकिन क्या आपको पता है कि हिना से पहले भी कई टीवी के सितारे ‘कांस फिल्म फेस्टिवल’ का हिस्सा बन चुके हैं। यकीन न हो तो देखें ये लिस्ट-
हिना खान
इस साल हिना खान ने अपने शानदार लुक की बदौलत ‘कांस फिल्म फेस्टिवल’ में मौजूद हर शख्स का ध्यान अपनी तरफ खींचा। हिना इस इंटरनेशनल इवेंट में किसी हॉलीवुड हसीना से कम नहीं लग रही थीं।
दूसरे लुक में भी ढाया अपने हुस्न का कहर
इस फेस्टिवल के दूसरे दिन भी हिना खान छाई रही। इस दौरान उनके अंदाज की हर किसी ने तारीफ की।
सौम्या टंडन
सीरियल ‘भाभी जी घर पर हैं’ में नजर आने वाली अनीता भाभी यानी सौम्या टंडन कांस फिल्म फेस्टिवल में अपनी उपस्थिति दर्ज करवा चुकी हैं। सौम्या ’69वें कांस’ का हिस्सा बनने फ्रांस पहुंची थी।
गौतम गुलाटी
‘बिग बॉस 8’ के विनर रह चुके गौतम गुलाटी साल 2014 में कांस के इस भव्य समारोह का हिस्सा बने थे। गौतम यहां पर अपनी शॉर्ट फिल्म ‘डरपोक’ की स्क्रीनिंग के लिए आए थे।
अविका गौर
साल 2016 में अविका गौर अपने कथित बॉयफ्रेंड मनीष के साथ ‘कांस फिल्म फेस्टिवल’ में नजर आ चुकी हैं।
कश्मीरा शाह
कश्मीरा शाह भी ‘कांस फिल्म फेस्टिवल’ में अपने हुस्न के जलवे बिखेर चुकी हैं। इस बार हिना के साथ ही कश्मीरा ने भी कांस डेब्यू किया है।
Source: Read Full Article