‘स्ट्रीट डांसर 3डी’ के सेट से रेमो डिसूजा का वीडियो हुआ वायरल, शूटिंग के बीच में वरुण-श्रद्धा को कहा- ‘गेट आउट’ | Bollywood Life हिंदी
वरुण धवन और श्रद्धा कपूर की जोड़ी बहुत जल्द ‘स्ट्रीट डांसर 3डी’ में दिखाई देंगी। फिलहाल, इस फिल्म से जुड़ी पूरी टीम शूटिंग में व्यस्त है। इसी बीच सोशल मीडिया के जरिए ‘स्ट्रीट डांसर 3डी’ के सेट से एक वीडियो तेजी से वायरल होता दिखाई दे रहा हैं। इस वीडियो में वरुण धवन और श्रद्धा कपूर ‘स्ट्रीट डांसर 3डी’ की पूरी टीम दिखाई दे रही हैं। इस वीडियो की खास बात ये है कि वरुण ने खुद इसे पहले इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। इस वीडियो को आप देखेंगे तो आपको पता चलेगा कि डायरेक्टर रेमो डिसूजा अपनी टीम को गेट आउट कहते हैं। लेकिन शूट कर रही टीम सेट से बाहर जाने के लिए मना कर देती है।
रणबीर कपूर को टक्कर देने के लिए वरुण धवन ने कसी कमर, साल 2020 में रिलीज करेंगे अपनी सुपरहीरो फिल्म
इसके बाद वरुण धवन आगे आते है और डायरेक्टर रेमो डिसूजा को समझाते है कि ‘हमें घर नहीं जाना है, हमें फिल्म की शूटिंग करते रहना चाहते हैं’। देखें वीडियो-
‘स्ट्रीट डांसर 3डी’ की शूटिंग शुरू होने के साथ ही मेकर्स ने एक साथ सोशल मीडिया पर फिल्म के कई पोस्टर रिलीज किए थे। इन पोस्टर में वरुण धवन और श्रद्धा कपूर अपने किरदार में दिखाई दिए थे। सोशल मीडिया पर भी फिल्म में पोस्टर काफी पसंद किए गए। मिली जानकरी के अनुसार, रेमो डिसूजा के निर्देशन में बन रही ये फिल्म डांस पर आधारित है। इस फिल्म में वरुण धवन और श्रद्धा कपूर के अलावा प्रभु देवा, नोरा फतेही, शक्ति मोहन, धर्मेश येल्डे जैसे डांसर लीड रोल निभाते दिखाई देंगे। ये फिल्म 24 जनवरी 2020 को रिलीज होगी।
‘स्ट्रीट डांसर 3डी’ की शूटिंग के दौरान अचानक ढाय ढाय रोने लगे वरुण धवन, वायरल हुआ वीडियो
‘स्ट्रीट डांसर 3डी’ के अलावा वरुण धवन ‘जुड़वा-2’ में भी दिखाई देंगे। इस फिल्म में उनके अपोजिट बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान नजर आएंगी। इस फिल्म में बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान कैमियो रोल में नजर आएंगे। पिछले दिनों मेकर्स ने इस फिल्म का पोस्टर सोशल मीडिया पर साझा किया था।
बॉलीवुड और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें…
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें…
Source: Read Full Article