'सूर्यवंशी' की शूटिंग करके वापस मुंबई लौटे अक्षय कुमार, बांद्रा में इस अंदाज में दिखे अक्की
बैंकॉक से वापस लौटे अक्षय
अक्षय कुमार बीते कई दिनों से बैंकॉक में अपनी नई फिल्म सूर्यवंशी की शूटिंग में व्यस्त थे। अब अक्की वापस इंडिया आ चुके है और कुछ देर पहले ही उन्हें बांद्रा में स्पॉट किया गया है। तो चलिए नजर डालते है अक्की की नई तस्वीर पर…
मिस्ट्री वूमेन के साथ दिखे अक्की
अक्की को बांद्रा में एक मिस्ट्री वूमेन के साथ देखा गया।
आखिर कौन है ये मोहतरमा?
अब आप ये जरुर सोच रहे होंगे कि आखिर ये मोहतरमा है कौन ?
फोटोग्राफर्स को देखकर दिया ऐसा रिस्पॉन्स
मीडिया के कैमरों को देखने के बाद अक्की ने कुछ इस तरह से रिएक्ट किया।
जल्दबाजी में दिखे अक्षय
इस दौरान अक्षय काफी हड़बड़ी में नजर आए।
हाउसफुल 4 वाले लुक में आए नजर
अक्षय को इस दौरान हाउसफुल 4 वाले लुक में देखा गया है।
लाइमलाइट बटोर ले गए दबंग साहब
इस तस्वीर में तो अक्षय के सामने खड़े ये दबंग साहब ही सारी लाइमलाइट बटोरते नजर आ रहे है।
Source: Read Full Article