सुनील ग्रोवर ने 'कपिल शर्मा शो' में 'भारत' का प्रमोशन करने से किया इनकार, अभी तक नहीं भूले हैं अपनी दुश्मनी | Bollywood Life हिंदी
भले ही कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर के झगड़े को हुए लंबा समय बीत गया है लेकिन लगता है कि इन दोनों के बीच की खटास आज भी बरकरार है। शायद यही वजह है कि सुनील ग्रोवर ने कपिल शर्मा के शो में आ कर अपनी फिल्म ‘भारत’ को प्रमोट करने से इनकार कर दिया है। जब से खबरें आई थीं कि सुनील सलमान खान की फिल्म भारत में काम कर रहे हैं तब से ही फैंस को इस बात की उम्मीद थी कि, भाईजान के कहने पर सुनील कपिल के शो में जरूर आएंगे। पहले भी सलमान ने कई बार इन दोनों के बीच की नफरत को कम करने का काम किया था, लेकिन लगता है कि दबंग खान इस काम में कामयाब नहीं हो पाए हैं। तभी तो सुनील अब कपिल के शो का हिस्सा नहीं बनेंगे।
टेलीचक्कर की एक रिपोर्ट की माने तो, सलमान खान चाहते है कि सुनील फिल्म भारत के प्रमोशन के लिए कपिल शर्मा को शो में आए। वो बात अलग है कि सुनील ने कटरीना कैफ और सलमान खान के साथ इस शो में जाने से साफ मना कर दिया है।
‘भारत’ के प्रमोशन में जी-जान से जुटी कटरीना कैफ, सलमान खान नहीं आए नजर
इतना ही नहीं सलमान के लाख मनाने के बाद भी सुनील ने अपना इरादा नहीं बदला। यही वजह है कि कपिल शर्मा के शो पर सलमान खान और कटरीना अकेले ही जा पहुंचे। सुनील के इस फैसले को देख कर कहना गलत नहीं होगा कि भले ही कपिस सबके सामने हजारों बार सुनील से माफी मांग चुके हो लेकिन वो उनको माफ करने के मूड में नहीं है।
‘भारत’ के प्रमोशन में जी-जान से जुटी कटरीना कैफ, सलमान खान नहीं आए नजर
वही अगर बात की जाए फिल्म ‘भारत’ की तो इस कहानी में आपको सलमान खान के कई अवतार देखने को मिलने वाले हैं। सलमान खान और कटरीना कैफ के साथ इस फिल्म में सुनील ग्रोवर, दिशा पाटनी, तबू, सोनाली कुलकर्णी, नोरा फतेही, जैकी श्रॉफ और आसिफ शेख जैसे कलाकार हैं। यह फिल्म ईद के मौके पर रिलीज होगी।
बॉलीवुड और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें…
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें…
Source: Read Full Article