'साहो' का दूसरा दमदार पोस्टर रिलीज, एक्शन अवतार में दिखे ‘बाहुबली’ प्रभास | Bollywood Life हिंदी

बाहुबली स्टार प्रभास बहुत जल्द फिल्म ‘साहो’ में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म को लेकर प्रभास काफी उत्साहित है। फिल्म खबरों में बनी रहे इसलिए कभी तो ‘साहो’ का पोस्टर रिलीज करते है तो कभी टीजर जारी करते हुए दर्शकों का दिल लुभाते है। इसी लिस्ट में ‘साहो’ मेकर्स ने इस फिल्म का नया पोस्टर जारी किया है। इस नए पोस्टर में प्रभास एक्शन अंदाज में दिखाई दे रहे हैं। कुछ घंटो पहले शेयर इस पोस्टर को उनके फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। और तो और ये पोस्टर सोशल मीडिया पर वायरल होती भी दिखाई दे रहा हैं। आपको बता दें, इस फिल्म का निर्देशक सुजीत ने किया है। तो वहीँ भूषण कुमार, करण जौहर, वी वामशी कृष्ण रेड्डी और प्रमोद उप्पलपति मिल कर इस फिल्म का निर्माण कर रहे हैं।

प्रभास की ‘साहो’ में होगी ‘दबंग’ सलमान खान की जबरदस्त एंट्री, इस रोल में आएंगे नजर

मालूम हो कि फिल्म ‘साहो’ के जरिए स्टार प्रभास पहली बार बॉलीवुड एक्टर श्रद्धा कपूर के साथ रोमांस करते दिखाई देंगे। खैर, बात अगर जारी पोस्टर की करें तो, प्रभास इस नए पोस्टर में बेहद आकर्षक दिखाई दिए। इस नए पोस्टर को ट्रेड एनलिस्ट तरण आदर्श के अलावा प्रभास ने खुद भी अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। इसमें प्रभास का शानदार लुक दिखाई दे रहा हैं। साथ ही वो वाइक राइड करते हुए भी नजर आ रहे हैं।

बच्चा तो चाहते हैं सलमान खान लेकिन ड्रीम गर्ल के बारे में कह दी ये बात…

हाल ही में ‘साहो’ के मेकर्स ने इस फिल्म की रिलीज की घोषणा की थी। जिसके अनुसार, ये फिल्म 15 अगस्त को रिलीज होने जा रही है। बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म की टक्कर अक्षय कुमार की फिल्म ‘मिशन मंगल’ और जॉन अब्राहम की फिल्म ‘बाटला हाउस’ से होगी। फिल्म में प्रभास और श्रद्धा कपूर के अलावा अरुण विजय, संपत राज, नील नितिन मुकेश, जैकी श्रॉफ, मंदिरा बेदी जैसे कलाकार दमदार किरदार में दिखाई देंगे। प्रभास की ये फिल्म हिंदी के समेत तमिल, तेलुगू भाषा में भी रिलीज होगी।

बॉलीवुड और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें…

Source: Read Full Article