सलमान खान के बाद 'नच बलिए 9' का हिस्सा बनेंगी 'मस्त मस्त' गर्ल, सब जोड़ियो को करेंगी जज | Bollywood Life हिंदी

काफी समय से खबरें आ रही थीं कि इस बार नच बलिए में जज के तौर पर शाहिद कपूर- मीरा राजपूत या फिर मलाइका अरोड़ा-अरबाज खान की जोड़ी नजर आ सकती है। कहा तो यह भा जा रहा था कि जज के तौर पर खुद सलमान खान और कटरीना कैफ की जोड़ी भी देखने को मिल सकती है। जब से इस डांस रिएलिटी शो का ऐलान हुआ है तब से ही तरह तरह की खबरें सामने आती ही रहती हैं। वही ताजा मिल रही जानकारी की माने तो जज की लिस्ट में एक बॉलीवुड हसीना के नाम सामने आ गया है।

मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो यह बॉलीवुड हसीना कोई और नहीं बल्कि मस्त मस्त गर्ल यानी रवीना टंडन हैं। जी हां, सही सुना आपने…। खबरों की माने तो रवीना ने सलमान की प्रोडक्शन टीम और स्टारप्लस चैनल से बातचीत कर ली है।

(इसे भी पढ़े- नच बलिए 9: एक्स बॉयफेंड संग ताल से ताल मिलाएंगी उर्वशी ढोलकिया, जल्द ही करेंगी प्रोमो शूट)

अगर सब कुछ ठीक रहा तो नच बलिए सीजन 9 में रवीना टंडन जज की भूमिका निभाती नजर आएंगी। वैसे भी रवीना को एक बेहतरीन डांसर माना जाता है। उनके गानों टिप टिप बरसा पानी और तू चीज बड़ी है मस्त ने तो लोगों पर अपना खूब जादू चलाया था।

(इसे भी पढ़े- ‘बिग बॉस’ में धमाल मचाने के बाद अब डांस फ्लोर पर आग लगाएगा ये मशहूर कपल, ‘नच बलिए 9’ में करेंगे पार्टिसिपेट)

अगर बात करें शो के फॉर्मेट की तो इस बार नच बलिए 9 में कपल्स के साथ सात एक्स जोड़ियां बी थिरकती नजर आएंगी। इस बात का खुलासा तो खुद सलमान खान ने ही कर दिया है। हाल ही में मुंबई मिरर को दिए एक इंटरव्यू में सलमान खान ने बताया था कि, इस बार हम लोग नए कॉन्सेप्ट के साथ दशर्कों का मनोरंजन करने आ रहे हैं।

शो के कॉन्सेप्ट के बारे में बात करते हुए सलमान ने बताया कि, इस बार जोड़ियों के साथ साथ एक्स कपल्स भी साथ में अपना डांस का हुनर दिखाने वाले हैं। ऐसे में साफ है कि इस बार नच बलिए 9 में दर्शकों को जबल मजा आने वाला है।

बॉलीवुड और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें…

Source: Read Full Article