वीरु देवगन के निधन के बाद अजय देवगन के घर पहुंचे सैफ अली खान और भूषण कुमार, देखें तस्वीरें
देवगन परिवार के दुख में शामिल हुए सैफ और भूषण
बीते सोमवार को ही अजय देवगन के पिता और जाने माने एक्शन डायरेक्टर वीरु देवगन ने अंतिम सांस ली है। सोमवार से ही देवगन परिवार के दुख में शामिल होेने के लिए कई सेलेब्स अजय के बंगले शिवशक्ति पहुंच रहे है।
अजय के घर पहुंचे भूषण कुमार
निर्माता भूषण कुमार को कुछ देर पहले ही अजय देवगन के घर के बाहर स्पॉट किया गया है।
अजय के खास दोस्त है भूषण
भूषण अजय के काफी अच्छे दोस्त है और अजय भूषण की कई फिल्मों में काम कर चुके है।
सैफ भी पहुंचे अजय के घर
भूषण के बाद सैफ अली खान को भी अजय के घर के बाहर देखा गया।
जल्द ही इस फिल्म में साथ दिखेंगे
अजय और सैफ जल्द ही तानाजी: दि अनसंग वॉरियर में नजर आने वाले है।
बांटा दर्द
सैफ और अजय एक दूसरे के अच्छे दोस्त है और आज दोनों ने एक साथ काफी समय साथ में बिताया।
बातों में दिखे मशगूल
अजय से मिलने के बाद घर जाने से पहले दोनों बाहर ही काफी देर तक बातें करते हुए नजर आए।
Source: Read Full Article