रोहित शेट्टी की अपकमिंग फिल्म में होगी सलमान खान की एंट्री? भाईजान ने दिया ये करारा जवाब | Bollywood Life हिंदी
बॉलीवुड एक्टर सलमान खान इन दिनों अपनी जल्द रिलीज होने वाली फिल्म फिल्म ‘भारत’ के प्रमोशन में बिजी हैं। ये फिल्म 5 जून को ईद के मौके पर रिलीज होने वाली है। इससे पहले फिल्म से जुड़े सभी कलाकार ‘भारत’ को प्रमोट करते दिखाई दे रहे हैं। ‘भारत’ प्रमोशन इवेंट के दौरान सलमान खान एक के बाद एक बड़े खुलासे करते हुए दर्शकों को चौका रहे हैं। इसी कड़ी ने सलमान खान ने मीडिया से बात करते हुए रोहित शेट्टी को लेकर बयाना दिया है। सल्लू मियां ने कहा- ‘रोहित शेट्टी के साथ काम करने को लेकर पिछले दिनों बात जरुर हुई थी लेकिन कुछ फाइनल नहीं हो पाया। लेकिन अगर इस बातचीत का बाद कुछ फाइनल होता है तो हम इसको लेकर बड़ी अनाउंसमेंट भी करेंगे।’
‘भारत’ रिलीज से पहले दिशा पाटनी का ‘भाईजान’ को लेकर खुलासा, कहा- ‘सलमान के साथ दूसरा मौका नहीं…’
आपको बता दें, पिछले दिनों मीडिया में खबर आई थी कि रोहित शेट्टी की फिल्म में सलमान खान नजर आने वाले है। ये दोनों एक फिल्म के साथ जुड़ने वाले है। इन सभी खबरों को लेकर ‘भारत’ के प्रमोशन इवेंट में रिपोर्टर ने सलमान से सवाल किया था। बात अगर सलमान खान की करें तो, वो इन दिनों ‘भारत’ प्रमोशन के अलावा ‘दबंग 3’ की भी शूटिंग कर रहे हैं। इस फिल्म में वो फिर से एक बार बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा के साथ दिखाई देंगे। फिल्म में सलमान और सोनाक्षी का रोल पति-पत्नी का होगा।
‘सुपर डांसर चैप्टर 3’ के मंच पर पहुंचे सलमान खान और कटरीना कैफ, छाया ‘भारत’ का जादू
इसके साथ ही सलमान खान ने संजय लीला भंसाली की बिग बजट फिल्म भी साइन की है। इस फिल्म का नाम ‘इंशाअल्लाह’ होगा। साथ ही इस फिल्म की खास बात ये होगी कि इसमें सलमान खान पहली बार आलिया भट्ट के साथ स्क्रीन शेयर करते हुए नजर आएंगे। ‘इंशाअल्लाह’ के बाद सलमान खान टाइगर फ्रैंचाइज की तीसरी इंस्टॉलमेंट की शूटिंग में व्यस्त हो जाएंगे। साथ ही वो बिग बॉस सीजन 13 को भी होस्ट करने वाले है।
बॉलीवुड और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें…
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें…
Source: Read Full Article