ये रिेश्ता क्या कहलाता है: अचानक घर से गायब हो जाएगी गायू, सच छुपाने के लिए नायरा उठाएगी बड़ा कदम | Bollywood Life हिंदी
स्टार प्लस के सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहालाता है’ में आए दिन कोई ना कोई ड्रामा चलता ही रहता है। जैसा कि आप आजकल देख ही रहे हैं कि समय के साथ साथ नायरा और कार्तिक के रिश्तों में दूरियां बढ़ती चली जा रही है। वही नायरा चाह कर भी अपने पति का विश्वास हासिल नहीं कर पा रही है। वही कार्तिक मीहिर की वजह से परेशान है। आगे आने वाले एपिसोड में गोयनका परिवार के साथ कुछ ऐसा होने वाला है जिसके बाद घर के सभी लोग हैरान परेशान हो जाने वाले हैं। ऐसा हम इसलिए बोल रहे हैं क्योंकि गायू अचानक से घर से गायब हो जाएगी। जिसकी वजह से गोयनका परिवार में हाहाकार मच जाएगा।
दरअसल, गायू मां बनने वाली है। वही आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे कि, दादी की गायू को साथ बहस हो जाएगी। इस दौरान गायू को दादी की बातों का बहुत बुरा लगेगा।
(इसे भी पढ़े-ये रिश्ता क्या कहलाता है: कार्तिक की भोली सूरत पर मीहिर की गर्लफ्रेंड का आएगा दिल, अब क्या करेगी नायरा)
कहानी में नया मोड़ तो तब आएगा जब गायू इस कहा सुनी के बाद अचानक गोयनका हाउस से गायब हो जाएगी। ऐसे में सुवर्णा केवल नायरा को इस बारे में बताएगी। जिसके बाद नायरा दादी को खूब खरी खोटी सुनाएगी।
नायरा दादी को ये भी समझाएगी कि वो गायू को उसकी प्रग्नेसी के लिए ताना मारना बंद करे। दादी से बात करने के बाद गुस्से में तिलमिलाई नायरा गायू को ढ़ूढ़ने के लिए चली जाएगी।
(इसे भी पढ़े- ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में एंट्री मारने वाली है ये हसीना, नायरा की जिंदगी में आएगा तूफान)
इतना ही नहीं इस बात को परिवार से छुपाने के लिए नायरा सबसे यह झूठ बोल देगी कि गायू ऑफिस गई है। जिसके बाद कार्तिक को लगेगा कि नायरा उससे झूठ बोल रही है। नायरा के इस कदम की वजह से कार्तिक क का शक और भी ज्यादा मजबूत हो जाएगा।
ऐसे में यह देखना मजेदार होगा कि, नायरा कार्तिक को खुद पर कैसे यकीन दिलाएगी। कही उसके झूठ इस रिश्ते को तबाह न कर दें। वही गायू घर छोड़ कर कहां गई है यह भी देखना दिलचस्प होगा। बहरहाल, आप शो में आने वाले इस धमाकदार ट्विस्ट को देखने के लिए कितने उत्साहित हैं कमेंट करके जरूर बताएं।
बॉलीवुड और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें…
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें…
Source: Read Full Article