ये रिश्ता क्या कहलाता है: कार्तिक की भोली सूरत पर मीहिर की गर्लफ्रेंड का आएगा दिल, अब क्या करेगी नायरा | Bollywood Life हिंदी

ये रिश्ता क्या कहलाता है‘ की कहानी में आए दिन कार्तिक औक नायरा के लिए कोई न कोई मुसीबत तैयार खड़ी रहती है। बड़ी ही मुश्किलों के साथ नायरा अभी तक कार्तिक के साथ अपने टूटते रिश्ते को संभाल ही रही थी कि, इसी बीच इन दोनों की जिंदगी में एक और परेशानी ने दस्तक दे दी है। बीते एपिसोड में ने देखा था कि, टीवी के इस कपल के बीच में पहले से ही अनबन चल रही है। नायरा अपने पति को मनाने के पूरे जतन करती है। वो बात अलग है कि, कार्तिक की नाराजगी इतनी आसानी से दूर नहीं होने वाली है।

वही कार्तिक को पता चलता है कि, जडेजा परिवार के लिए तैयार की गई जूलरी को लेकर जा रही वैन गायब हो गई है। इस घटना के बाद कार्तिक को शक हो गया कि, इस सब के पीछे मिहिर का हाथ है। जब यह बात कार्तिक नायरा को बताएगा तो वो मीहिर को निर्दोश बताएगी। नायरा की यह बात सुन कर कार्तिक का खूब खौल उठेगा।

(इसे भी पढ़े- ये रिश्ता क्या कहलाता है: मोहसीन खान और शिवांगी जोशी स्टारर शो में आएगा जबरदस्त ट्विस्ट, लिया जाएगा 5 साल का लीप)

इसी बीच शो में एक जबरदस्त ट्विस्ट आने वाला है। जहां एक तरफ मीहिर नायरा के पीछे पड़ा है वही दूसरे तरफ सीरियल में मीहिर की गर्लफ्रेंड मिताली की एंट्री होने वाली है। जैसे ही मिताली कार्तिक को देखगी वो उसको दिल दे बैठेगी। अब जब ये हसीना नायरा के पति के प्यार में पागल गो जाएगी तो ऐसे में नायरा की मुसीबतें तो और भी ज्यादा बढ़ने वाली हैं।

(इसे भी पढ़े- ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में एंट्री मारने वाली है ये हसीना, नायरा की जिंदगी में आएगा तूफान)

अब आगे कहानी में यह देखना मजेदार होगा कि, नायरा का अगला कदम क्या होगा। वो कार्तिक को मिताली से दूर करने के लिए क्या करेगी। वही दूसरी तरफ मीहिर की अगली चाल क्या होगी यह भी देखना दिलचस्प होगा। बहरहाल, आप शो में आने वाले इस ट्विस्ट को देखने के लिए कितने उत्सुक हैं कमेंट करके जरूर बताएं।

बॉलीवुड और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें…

Source: Read Full Article