‘मेन इन ब्लैक: इंटरनेशनल’ में देसी तड़का लगाएंगे सिद्धांत चतुर्वेदी और सान्या मल्होत्रा, देखें वीडियो | Bollywood Life हिंदी

‘मेन इन ब्लैक’ हॉलीवुड की एक ऐसी फ्रेंचाइजी है, जो भारत में भी खूब पसंद की जाती है। अब तक इस सीरीज की जितनी भी फिल्में रिलीज हुई हैं, वो भारतीय दर्शकों के द्वारा काफी सराही गई हैं। यही कारण है कि निर्माता ‘मेन इन ब्लैक’ की अगली कड़ी को भारत में जोरदार तरीके से प्रमोट कर रहे हैं। हाल में ‘मेन इन ब्लैक: इंटरनेशनल’ का एक इवेंट भी रखा गया था, जिसने दुनियाभर में फिल्म को लेकर उत्साह चरम पर पहुंचा दिया है और इसके बाद निर्माताओं ने भारतीय दर्शकों के लिए एक बड़ी खुशखबरी दी है।

{इसे भी पढ़ें- दिशा पाटनी ने इस हीरोइन के जबड़े से निकाल ली आदित्य रॉय कपूर की ‘मलंग’, जानिए नाम}

असल में ‘मेन इन ब्लैक: इंटरनेशनल’ को सोनी टीवी भारत में हिन्दी, तमिल, इंग्लिश और तेलुगु भाषाओं में रिलीज करने की प्लानिंग कर रही है। हिन्दी भाषा में रिलीज होने वाली ‘मेन इन ब्लैक: इंटरनेशनल’ को ‘गली बॉय’ फेम सिद्धांत चतुर्वेदी और ‘दंगल’ गर्ल सान्या मल्होत्रा अपनी आवाजें देंगे। सोनी टीवी ने कुछ देर पहले ही फिल्म का एक ताजा वीडियो रिलीज किया है, जिसमें ये दोनों कलाकार ‘मेन इन ब्लैक’ की ड्रेस में फिल्म के लिए रिकॉर्डिंग करते नजर आ रहे हैं। आप यह वीडियो नीचे देख सकते हैं:

‘मेन इन ब्लैक: इंटरनेशनल’ में सिद्धांत चतुर्वेदी क्रिस हेम्सवर्थ और सान्या मल्होत्रा टेस्सा थॉम्पसन को अपनी आवाज देंगी। सिद्धांत और सान्या दोनों अदाकारी के मामले में काफी मंझे हुए कलाकार हैं, जिस कारण निर्माताओं ने इन्हें चुना है।

{इसे भी पढ़ें- पंजाबी गाने ‘लम्बरगिनी’ पर ऐसे थिरकीं दंगल गर्ल कि नजरें हटा पाना हो जाएगा मुश्किल, देखें सान्या मल्होत्रा का धांसू वीडियो}

सान्या मल्होत्रा ने ‘दंगल’ और ‘बधाई हो’ में अपनी जबरदस्त अदाकारी से लोगों को दिखा दिया है कि उनमें एक दमदार अदाकारा बनने के सारे गुण हैं और ‘गली बॉय’ में सिद्धांत चतुर्वेदी की शानदार परफॉर्मेंस को कोई कैसे भूल सकता है ? हमें पूरा भरोसा है कि सिद्धांत और सान्या ‘मेन इन ब्लैक: इंटरनेशनल’ के साथ पूरा न्याय करेंगे। वैसे आपको इन दोनों से किस तरह की उम्मीदें हैं, हमें कमेंट करके जरूर बताएं।

बॉलीवुड और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें…

Source: Read Full Article