'मेन इन ब्लैक इंटरनेशनल' का ट्रेलर है 'बहुत हार्ड', सान्या मल्होत्रा-सिद्धांत चतुर्वेदी की आवाज ने चलाया जादू | Bollywood Life हिंदी
हॉलीवुड फिल्म ‘मेन इन ब्लैक इंटरनेशनल’ का दमदार ट्रेलर रिलीज हो चुका है। ‘मेन इन ब्लैक’ सीरिज की इस अगली फिल्म के लिए दर्शकों में पहले से ही भारी क्रेज था। ये क्रेज अब फिल्म का दमदार ट्रेलर देख और भी बढ़ जाने वाला है। इस फिल्म को मेकर्स भारत में हिंदी और अंग्रेजी के अलावा तमिल और तेलुगु भाषाओं में भी रिलीज कर रहे हैं। फिल्म में लीड स्टार क्रिस हेम्सवर्थ के लिए ‘गली बॉय’ स्टार सिद्धांत चतुर्वेदी ने अपनी आवाज दी है।
जबकि फीमेल लीड टेस्सा थॉम्पसन के लिए ‘दंगल गर्ल’ सान्या मल्होत्रा को चुना गया है। सान्या और सिद्धांत पहली बार हॉलीवुड फिल्म को डब कर रहे हैं। ट्रेलर की शुरुआत भी इन दोनों के एक मजेदार डायलॉग से होती है। इसके बाद इस फिल्म का शानदार ट्रेलर शुरू होता है। फिल्म के ट्रेलर में आप एक बार फिर अपने हीरो को सुपरपावर्स से दो-दो हाथ करते देखने वाले हैं। ‘गली बॉय’ की सक्सेस के बाद सिद्धांत चतुर्वेदी और रणवीर सिंह के बीच आई दूरियां, खत्म हुआ ब्रोमांस!
देखिए ट्रेलर –
ये फिल्म 14 जून को सिनेमाघर पहुंच रही है। हॉलीवुड फिल्में भारत में इन दिनों अच्छी कमाई करती देखी जा रही है। बीती दफा रिलीज हुई ‘एवेंजर्स- एंडगेम’ तो इस साल देश में रिलीज हुई अब तक सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है। कमाई की इस लिस्ट में ये फिल्म विक्की कौशल की फिल्म ‘उरी- द सर्जिकल स्ट्राइक’ का आंकड़ा पार कर चुकी है। दिशा पाटनी ने इस हीरोइन के जबड़े से निकाल ली आदित्य रॉय कपूर की ‘मलंग’, जानिए नाम
वहीं, इन दिनों थियेटर्स पर लगी हॉलीवुड फिल्म ‘अलादीन’ भी शानदार कमाई कर रही है। इस फिल्म को दर्शक इस वक्त सिनेमाघर में लगी दूसरी फिल्मों से ज्यादा पसंद कर रहे हैं। ऐसे में ये फिल्म कैसा प्रदर्शन करेगी ये देखने वाली बात होगी।
‘गेम ओवर’ से होगी टक्कर
खास बात ये है कि जिस दिन ये फिल्म रिलीज हो रही है उसी दिन तापसी पन्नू अपनी फिल्म ‘गेम ओवर’ के साथ सिनेमाघर पहुंच रही है। ऐसे में इन दोनों फिल्मों की टक्कर जरुर देखने लायक होगी।
बॉलीवुड और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें…
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें…
Source: Read Full Article