'महानायक' अमिताभ बच्चन ने दिखाई दिलेरी, बिहार के 2,100 किसानों के लिए किया ये बड़ा काम | Bollywood Life हिंदी

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। खबर के अनुसार, मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने मंगलवार को बिहार के 2100 किसानों के कर्ज की राशि खुद चुका दी है। अमिताभ बच्चन ने इसकी जानकरी खुद एक ब्लॉग के जरिए अपने फैंस को दी है। उन्होंने इसमें लिखा- ‘मैंने एक वादा किया था जोकि निभाया। बिहार के 2100 किसानों का कर्ज चुकाया गया है। उनको पूरी तरह कर्ज मुक्त किया है। इन सभी किसानों में से कुछ किसानों को जनक में बुलाया गया था। इसके बाद श्वेता और अभिषेक ने भी कुछ राशि इस दौरान उनको दी।’

अमिताभ बच्चन के सेक्रेटरी शीतल जैन का 77 साल की उम्र में हुआ निधन, बच्चन परिवार ने दी श्रद्धांजली

वैसे इस कार्यक्रम के दौरान अमिताभ बच्चन की बड़ी बेटी श्वेता और बेटा अभिषेक भी दिखाई दिए। सोशल मीडिया पर इनकी कुछ तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही हैं। इस खास कार्यक्रम से पहले अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग में लिखा था कि ‘उन लोगों को मदद है वो अपना कर्ज नहीं चुका पाए है। ये गिफ्ट है उन बिहार के किसानों के लिए।’ वैसे आपको बता दें, पिछले साल भी अमिताभ बच्चन ने उत्तर प्रदेश के किसानों को आर्थिक मदद करते हुए उनको कर्ज मुक्त किया था। किसानों को आर्थिक मदद देने के बाद अमिताभ बच्चन ने पुलवामा में शहीद हुए जवानों के परिजनों को भी मदद करने के वादा किया था।

अमिताभ बच्चन-आयुष्मान खुराना की जुगलबंदी इस दिन देख पाएंगे आप, तय हो गई ‘गुलाबो-सिताबो’ की रिलीज डेट

अमिताभ बच्चन इन दिनों अपनी एक के बाद एक रिलीज होने वाली फिल्म के चलते चर्चा में हैं। महानायक बहुत जल्द आलिया भट्ट और रणबीर कपूर के साथ फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ में दिखाई देंगे। इस फिल्म में मौनी रॉय नेगेटिव किरदार निभाएंगी। बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना के साथ भी अमिताभ दमदार किरदार में दिखाई देंगे। इस फिल्म का नाम ‘गुलाबो सीताबो’ है। फैमिली ड्रामा कॉमिडी इस फिल्म को जूही चतुर्वेदी ने लिखा है। ये फिल्म 24 अप्रैल को रिलीज होगी। इस फिल्म का निर्देशन निर्देशक शूजित सरकार करेंगे। इस फिल्म की शूटिंग के लिए फिल्म की टीम एक लंबे शेड्यूल के लिए लखनऊ जाएगी। आपको बता दें, अमिताभ बच्चन के साथ शूजीत सरकार ने ‘पीकू’ जैसी सफल फिल्म में काम किया था।

बॉलीवुड और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें…

Source: Read Full Article