'बेहद 2' को लेकर जेनिफर विंगेट ने किया बड़ा खुलासा, कहा ‘जब भी ये… | Bollywood Life हिंदी

टीवी की जानी मानी अदाकारा जेनिफर विंगेट के लिए आज का दिन बेहद ही खास है। आज जेनिफर का जन्मदिन है और आज वह 34 साल की हो चुकी है। जेनिफर ने अब तक अपने करियर में कई सुपरहिट सीरियल दिए है और बीते कई दिन से सीरियल बेहद के दूसरे पार्ट को लेकर कोई ना कोई खबर सामने आ रही है। कुछ दिन पहले ही सुनने में आया था कि इस सीरियल के दूसरे पार्ट में भी जेनिफर लीड रोल में नजर आने वाली है।

अब खुद जेनिफर ने ही इस सिलसिले में बड़ी बात कह दी है। जी हां पिंकविला को दिए गए एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में जेनिफर ने बेहद 2 को लेकर बड़ा खुलासा किया है। जेनिफर से जब बेहद 2 को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि मुझे खुद बेहद 2 को लेकर कम जानकारी है। जब भी कुछ होगा तो इस मैं इस बारे में जरुर बात करुंगी।

(इसे भी पढ़ें- बर्थडे स्पेशल: छोटे पर्दे पर राज करती हैं जेनिफर विंगेट, हर अदा पर लाखों हो जाते हैं कुर्बान, देखें तस्वीरें)

फिलहाल तो जेनिफर जल्द ही वेब सीरीज की दुनिया में भी धमाल मचाने वाली है। जेनिफर कोड एम नाम की वेब सीरीज में नजर आने वाली है। इस सीरीज में जेनिफर एक आर्मी ऑफिसर की भूमिका में नजर आएंगी।

(इसे भी पढ़ें- महीनों बाद मिले ‘बेपनाह’ फेम जेनिफर विंगेट और हर्षद चोपड़ा, सड़क के बीचों बीच की खूब मस्ती)

बात की जाए बेहद की तो इसमें जेनिफर ने एक ऐसी महिला का किरदार अदा किया था, जो अपने प्यार को पाने के लिए किसी भी हद तक जाने के लिए तैयार थी। इस सीरियल में जेनिफर के किरदार का नाम माया था, जिसके चलते जेनिफर ने खूब सुर्खियां भी बटोरी। इस सीरियल में जेनिफर के अलावा अनेरी वजानी और कुशाल टंडन जैसे सितारों ने मुख्य भूमिका अदा की थी।

टीआरपी लिस्ट में मचाया था धमाल

अपने दमदार ट्विस्ट के चलते बेहद टीआरपी लिस्ट में आए दिन धमाल मचाता रहता था। अब देखना होगा कि जब बेहद 2 शुरु होगा तो क्या ये भी पहले पार्ट की ही तरह लोगों का दिल जीत पाएगा?

बॉलीवुड और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें…

Source: Read Full Article