बांद्रा में नजर आई 'एयरलिफ्ट' फेम इलियाना डिक्रूज, कैमरे को देखकर दी क्यूट सी स्माइल

बांद्रा में नजर आई इलियाना

बॉलीवुड की जानी मानी अदाकारा इलियाना डिक्रूज अपनी नई-नई तस्वीरों के चलते अक्सर सुर्खियों में रहती है। कुछ देर पहले ही मुंबई स्थित बांद्रा में उन्हें स्पॉट किया गया है, तो चलिए नजर डालते है इलियाना की लेटेस्ट तस्वीरों पर…

कुछ इस अंदाज में दिखी इलियाना

इलियाना को कुछ देर पहले ही बांद्रा इलाके में देखा गया है और इस दौरान वह नीले रंग की शर्ट और डेनिम जींस में नजर आई।

चेहरे पर दिख रही है चमक

हाल ही में इलियाना से मिलने उनका पूरा परिवार आया था। मुबंई एयरपोर्ट से सामने आई इलियाना और उनके पति की तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थी।

खुशी से फूली नहीं समाई एक्ट्रेस

खैर बांद्रा में इलियाना की नजर जैसे ही मीडिया फोटोग्राफर्स पर पड़ी तो उन्होंने सभी को देखकर क्यूट सी स्माइल पास की।

हमेशा की तरह दिखी काफी सहज

इलियाना का नाम उन अभिनेत्रियों की लिस्ट में शुमार है, जोकि मीडिया फोटोग्राफर्स की फेवरेट है। इलियाना कितनी भी व्यस्त क्यों ना हो वह कभी भी उन्हें निराश नहीं करती है। इस बार भी फोटोग्राफर्स के सामने वह काफी सहज नजर आई।

सीढियां उतरते-उतरते जब मुस्कुराई इलियाना

फैंस के लिए इलियाना की ये तस्वीर किसी सौगात से कम नहीं है। नीचे देखकर हंसती हुई इलियाना किसी डॉल से कम नहीं नजर आ रही है।

स्माइल नहीं हुई एक पल के लिए भी गायब

इलियाना जब भी किसी से मिलती है तो वह गर्मजोशी के साथ मिलती है और उन्हें देखकर यकीनन सामने वाले के चेहरे पर मुस्कुराहट आ ही जाlती है।

Source: Read Full Article