'बंटी और बबली अगेन' के साथ लौटेंगे अभिषेक बच्चन-रानी मुखर्जी, लेकिन कहानी में है थोड़ा ट्विस्ट | Bollywood Life हिंदी
साल 2005 में सिनेमाघर पहुंची अभिषेक बच्चन और रानी मुखर्जी स्टारर फिल्म ‘बंटी और बबली’ ने खूब तारीफें कमाई थी। ये फिल्म एक जबरदस्त हिट रही थी। फिल्म में अभिषेक बच्चन और रानी मुखर्जी के अलावा अमिताभ बच्चन भी एक खास रोल में दिखाई दिए थे। यहीं नहीं इस फिल्म में ऐश्वर्या राय बच्चन के आइटम सॉन्ग ‘कजरारे-कजरारे’ ने भी काफी तालियां बटोरी थी। अब इस फिल्म की रिलीज के 14 साल बाद मेकर्स इसके सीक्वल की प्लानिंग में है।
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस फिल्म की तैयारियां भी शुरू हो चुकी हैं। इस फिल्म को ‘बंटी और बबली अगेन’ के नाम से बनाने की तैयारी है। फिल्म की स्क्रिप्ट को लॉक भी कर लिया गया है और इसकी शूटिंग के लिए मेकर्स ने तैयारियां भी करनी शुरू कर दी है। हालांकि अभी तक इसके बारे में मेकर्स ने आधिकारिक रुप से बयान नहीं दिया है। लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स में खबरें हैं इस फिल्म के सीक्वल की तैयारी जोरों पर है। ‘धूम 4’ की तैयारियां हुई शुरू ? यशराज स्टूडियो के बाहर स्पॉट हुए शाहरुख खान
खबरों की मानें तो फिल्म की शूटिंग के लिए मुंबई में एक सेट तैयार करवाया जा रहा हैं जहां इस फिल्म की शूटिंग शुरू होनी है। इतना ही नहीं, फिल्म में इस बार अभिषेक बच्चन और रानी मुखर्जी अकेले नहीं होने वाले हैं। इनके साथ मेकर्स नए जमाने की किसी नई जोड़ी को भी लीड रोल में रखेंगे। एंटरटेनमेंट पोर्ट्ल पिंकविला की रिपोर्ट की मानें तो सूत्र ने इस बारे में जानकारी दी है। ‘साहिर लुधियानवी बायोपिक’ में अमृता प्रीतम नहीं बनेंगी ऐश्वर्या राय बच्चन, जानिए कारण
सूत्र ने बताया है, ‘बंटी और बबली की तरह, फिल्म के दूसरे पार्ट में सिर्फ रानी मुखर्जी और अभिषेक बच्चन ही नहीं होंगे। इसमें दो नए एक्टर्स की जोड़ी भी साथ में होगी। फिल्म की कहानी कुछ इस तरह लिखी गई है कि इसमें चार लीड स्टार्स की जरुरत होगी। हालांकि देखना होगा कि अमिताभ बच्चन भी क्या सीक्वल में अपने किरदार को निभाते दिखेंगे, लेकिन अभी तक मेकर्स नए स्टार्स की जोड़ी को फाइनल करने की प्रक्रिया में है।’
बॉलीवुड और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें…
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें…
Source: Read Full Article