पीएम मोदी ने पिता वीरू देवगन के निधन पर लिखा अजय देवगन को पत्र, बॉलीवुड के सिंघम ने जवाब में कही ये बात | Bollywood Life हिंदी

अजय देवगन के पिता और अपने ज़माने के मशहूर एक्शन डायरेक्टर वीरू देवगन हाल ही में निधन हुआ था। इसके बाद पुरे बॉलीवुड ने इस पर अपना गहरा दुख व्यक्त किया था। इसके बाद वीरू देवगन के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी शोक जताया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 28 मई को वीरू देवगन की पत्नी वीना देवगन और उनके बेटे अजय देवगन के नाम पर एक भेजकर शोक जताया है। प्रधानमंत्री ने लिखे इस पत्र को अजय देवगन ने आज यानी रविवार को अपने सोशल मीडिया अकाउंट से साझा किया है। इस पत्र को शेयर करने के साथ अजय देवगन ने सोशल मीडिया पर लिखा- ‘My Mother & entire Devgan family are deeply touched & humbled in silence by this thoughtful gesture from our Honourable Prime Minister narendra modi… Thank you Sir…’ इस मैसेज में अजय ने पूरे परिवार की ओर से उन्हें शुक्रिया कहा है।

वीरू देवगन को श्रद्धांजलि देने प्रार्थना सभा में पहुंचे सलमान खान, अजय देवगन को दी सांत्वना

अगर बात प्रधानमंत्री मोदी ने लिखे पत्र की करें तो, उन्होंने ने लिखा- श्री वीरू देवगन के निधन से इंडस्ट्री का बड़ा नुकसान हुआ है।‘ देखें ये पत्र-

वीरू देवगन प्रेयर मीट: मां का हाथ थामे नजर आए अजय देवगन, पत्नी काजोल और बेटी न्यासा भी दिखी साथ

आपको बता दें, अजय देवगन के पिता वीरू देवगन के निधन के बाद बॉलीवुड के कई सितारों ने शोक जताया था। वीरू देवगन को बॉलीवुड इंडस्ट्री में एक स्टंट मास्टर के तौर पर जाना जाता है। उन्होंने ने कई सुपरहिट फिल्मों के खतरनाक स्‍टंट को कोरियोग्राफ किया है। पिछले काफी समय से वो बीमार चल रहे थे। मिली जानकरी के अनुसार, वीरू देवगन की मौत कार्डियक अरेस्‍ट के कारण हुआ था। उनकी बहू उनकी तबियत बिगड़ने के बाद अस्पताल ले गयी थी लेकिन डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। जिस समय वीरू देवगन का देहांत हुआ उस वक्त अजय देवगन मुंबई स्थित फिल्म सिटी में फिल्म तानाजी की शूटिंग कर रहे हैं।

बॉलीवुड और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें…

Source: Read Full Article