पहले से और भी ज्यादा बोल्ड हो चुकी है 'कुछ कुछ होता है' की छोटी वाली अंजली, देखें सना सईद की 9 खूबसूरत तस्वीरें

फिल्म कुछ कुछ होता है फेम सना सईद अपनी बोल्ड तस्वीरों से सोशल मीडिया पर तहलका मचाती रहती है। सना ने हाल ही में एक और फोटोशूट करवाया है, जिसमें वह बला की खूबसूरत लग रही है। तो चलिए नजर डालते है सना की लेटेस्ट तस्वीरों पर…

पहले से ज्यादा बोल्ड हो गई है सना

सना ने हाल ही में एक फोटोशूट करवाया था, जिसमें व काले रंग की ड्रेस में नजर आ रही है।

तस्वीरें हुई वायरल

सना के लेटेस्ट फोटोशूट की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।

कैमरे के सामने दिए कई बोल्ड पोज

सना इस दौरान बोल्ड पोज देने में जरा भी नहीं हिचकी।

नजरों से कर रही है घायल

इस तस्वीर से तो कोई भी अपनी नजर नहीं हटा पाएगा।

चिल मारती हुई आई नजर

फोटोशूट से पहले सना कुछ इस अंदाज में चिल मारती हुई नजर आई थी।

करवाया एक और धमाकेदार फोटोशूट

इस फोटोशूट में तो सना की नथ ने ही सारी लाइमलाइट बटोर ली है।

कमर पर हाथ रखकर दिखाई अदाएं

इस तस्वीर में तो सना वाकई में बला की खूबसूरत लग रही है।

फैंस कर रहे है तारीफ

सना की लेटेस्ट तस्वीरों को देखने के बाद उनके फैंस उनकी जमकर तारीफ कर रहे है।

डांस का भी है शौक

एक्टिंग के अलावा सना को डांस का भी काफी शौक है।

Source: Read Full Article