पटौदी परिवार की फैमिली तस्वीर में 'नो फोटो मूड' में नजर आए तैमूर अली खान, शर्मीला-करीना-सारा का दिखा खास अंदाज | Bollywood Life हिंदी

सोशल मीडिया पर पटौदी परिवार की एक तस्वीर तेजी से वायरल हो रही हैं। इस वायरल होती तस्वीर में शर्मिला टैगोर, सोहा अली खान, सैफ अली खान, करीना कपूर खान, तैमूर अली खान, सारा अली खान और इब्राहिम अली खान फोटो के लिए पोज देते हुए दिखाई दे रहे हैं। हाल ही में सारा और इब्राहिम अपने पिता सैफ और सौतेली मां करीना कपूर के घर जाते हुए स्पॉट हुए थे। इसके बाद इनकी ये तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी। मालूम हो कि सारा और इब्राहिम सैफ अली खान और अमृता सिंह के बच्चे हैं। करीना कपूर से शादी करने से पहले सैफ की शादी अमृता सिंह से हुई थी। लेकिन आपसी मतभेद के कारण ये दोनों अलग हुए थे। इसके बाद अमृता सिंह ने भी सारा और इब्राहिम को बड़ा किया।

अमिताभ बच्चन ने शेयर की करीना कपूर की बचपन की फोटो, दर्द से रोती हुई नजर आई बेबो

लेकिन आपको बता दें, सारा और इब्राहिम अक्सर करीना कपूर के साथ पार्टी एन्जॉय करते दिखाई देते है। इनके बीच कई बार अच्छी बॉन्डिंग दिखाई दी है। खैर, इस फोटो को सोशल मीडिया पर सोहा अली खान ने शेयर किया है। तस्वीर को सोशल मीडिया पर शेयर करने के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा- ‘Like the branches of a tree’

अमिताभ बच्चन की ‘सत्ते पे सत्ता’ के रीमेक में साथ नजर आएगी शाहरुख-कटरीना की जोड़ी, बॉक्स ऑफिस पर करेंगी सबसे बड़ा धमाका

https://www.instagram.com/p/ByCaL56hHpH/

बात अगर इस फोटो की करें तो, तस्वीर में दिखा रहा पटौदी परिवार इस दौरान काफी खुश हैं लेकिन तैमूर अली खान इस दौरान उखाड़े हुए दिखाई दे रहे हैं। छोटे नवाब इस समय नो फोटो मूड में दिखाई दे रहे है। सोशल मीडिया पर ये फोटो तेजी से वायरल हो रही हैं। 2 घंटे पहले शेयर इस फोटो को अब तक 1 लाख से ज्यादा लाइक मिले है। सोहा अली खान ने इस फोटो के साथ हैशटेग लिखते हुए लिखा कि इस फोटो में कई लोग मिसिंग हैं।

बॉलीवुड और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें…

Source: Read Full Article