'नागिन 4' में पर्ल वी पुरी की जगह लेगा एकता कपूर का ये फेवरेट स्टार…! 'ये हैं मोहब्बतें' में जीत चुका है दिल | Bollywood Life हिंदी
एकता कपूर का सुपरहिट टीवी शो ‘नागिन 3’ अभी हाल ही में खत्म हुआ है। लेकिन इसी के साथ इस टीवी शो के अगले सीजन का भी ऐलान कर दिया गया। ‘नागिन 4’ का ऐलान होते ही टीवी की दुनिया में हलचलें तेज हो गई हैं। इस टीवी शो में अब कौन-कौन लोग हिस्सा लेने वाले हैं ये देखना खासा दिलचस्प रहने वाला है। बीते दिनों ही इस तरह की खबरें सामने आई थी कि हिना खान इस टीवी शो में नई नागिन की भूमिका निभा सकती है। हालांकि अभी ये खबर कितनी सही है इस पर संशय बना हुआ है। इसकी वजह है हिना खान का खुद इस खबर पर बयान देते हुए गेंद एकता कपूर के पाले में डाल देना। एक्ट्रेस ने बीते दिनों इस खबर पर बयान देते हुए कहा था कि इस बारे में तो सिर्फ और सिर्फ एकता कपूर ही बता सकती हैं। काले रंग की मोनोकिनी में अनीता हसनंदानी वियतनाम में गिराई बिजलियां, वायरल हुई तस्वीरें
वहीं, अब ताजा खबर इस टीवी शो के लीड एक्टर को लेकर सामने आ रही है। खबरें हैं कि इस टीवी शो के अगले सीजन में पर्ल वी पुरी की जगह नए स्टार की तलाश की जा रही है। इस तलाश में सबसे आगे जो नाम सामने आ रहा है वो है ‘ये हैं मोहब्बतें’ की लीड एक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी के पति विवेक दहिया का। विवेक दहिया खुद भी ‘ये हैं मोहब्बतें’ में अपने किरदार के जरिए फैंस के दिलों पर छा चुके हैं। इसके अलावा वो एकता कपूर के हिट टीवी शो ‘कयामत की रात’ और ‘कवच’ में भी लीड रोल में दर्शकों को इंप्रेस कर चुके हैं। ऐसे में कयास लग रहे हैं कि वो ही इस रेस में सबसे मजबूत एक्टर होने वाले है। नागिन 4: इच्छाधारी नागिन बनकर तहलका मचा सकती है हिना खान, खुशी से झूम उठेंगे फैंस
एंटरटेनमेंट पोर्ट्ल पिंकविला ने सूत्र के हवाले से ये जानकारी दी है। सूत्र ने बताया, ‘मेकर्स अभी नागिन 4 के लिए कई नामों पर विचार कर रहे हैं। विवेक पहले भी कई बालाजी शोज का हिस्सा रह चुके हैं। मेकर्स उन्हें लीड रोल में कास्ट करने के इच्छुक हैं लेकिन अभी सबकुछ शुरुआती स्तर पर है।’
‘नागिन 3’ की दमदार टीआरपी के चलते ये साल 2018-19 का सबसे ज्यादा हिट टीवी शो रहा। ‘नागिन 3’ में लीड रोल में सुरभि ज्योति, पर्ल वी पुरी और अनिता हसनंदानी थे।
बॉलीवुड और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें…
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें…
Source: Read Full Article