तलाक के बाद दोबारा घर बसाना चाहती हैं दलजीत कौर, इनके साथ ले सकती हैं सात फेरे | Bollywood Life हिंदी

कहना गलत नहीं होगा कि, सीरियल कयामत की रात में नजर आ चुकी टीवी अभिनेत्री दलजीत कौर की जिंदगी अब पटरी पर आने लगी है। तभी तो तलाक के बाद भी दलजीत खुद को एक और मौका देते हुए दोबारा शादी करने का मन बना रही हैं। ऐसा हम नहीं बोल रहे हैं, बल्कि खुद इस हसीना ने एक इंटरव्यू के दौरान इस बात का खुलासा किया है। मुंबई टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने अपने फ्यूचर प्लॉन्स बताए। इतना ही नहीं शादी की बात करते हुए उन्होंने बताया कि, उनके माता पिता उनके लिए एक लड़के की तलाश में हैं। ऐसे में हो सकता है कि दलजीत बहुत जल्द शादी के बंधन में बंध सकती हैं।

दलजीत ने खुलासा किया कि, ‘मेरी शादी कभी भी हो सकती है। मेरे माता पिता मुझको कई लड़कों से मिलवा चुके हैं। वो बात अलग है कि यह सब मेरे लिए थोड़ा सा मुश्किल है। अब मेरे ऊपर बहुत सारी जिम्मेदारियां हैं।’

(इसे भी पढ़े- एक्स-बॉयफ्रेंड शाहीर शेख संग इंडोनेशिया में हैं एरिका फर्नांडीस, साथ नजर आई हेली दारुवाला और सौनारिका भदौरिया)

आगे दलजीत ने बताया, ‘पहले मैं एक मां हूं इसके बाद ही मैं किसी की पत्नी कहलाना पसंद करूंगी। अपने बच्चे के लिए मैं दोबारा शादी के लिए राजी हुई हूं। मुझे कई एक्टर्स की तरफ से प्रपोजल मिला है, लेकिन मैं किसी बिजनेसमैन से शादी करना चाहूंगी। ताकि वो पहले से ही सेटेल हो। इसके अलावा मैं उसकी फैमिली को भी देखूंगी कि वो लोग कैसे हैं। मैं नहीं चाहती कि आगे चल कर मुझको कोई भी परेशानी का सामना करना पड़े।’

(इसे भी पढ़े- कन्फर्म: करण सिंह ग्रोवर ही निभाएंगे ‘मिस्टर बजाज’ का रोल, जल्द ही होंगे स्विट्जरलैंड के लिए रवाना)

दलजीत की बात सुन कर इतना तो साफ है कि वो इस बार काफी सोच समझ कर शादी का फैसला लेने जा रही हैं। अब हो भी क्यों ना अपने पहले पति शालीन भनोट के साथ जिस तरह से दलजीत अलग हुई वो वाकई दुखदाई था।

देखें तस्वीरें-

दलजीत ने साल 2015 में शालीन से तलाक लिया था। उन्होंने शालीन पर घरेलू हिंसा के भी आरोप लगाए थे। कई मीडिया रिपोर्ट्स में यह दावा किया गया था कि, तलाक के बाद शालीन ने अपनी पत्नी को बेसहारा छोड़ दिया था। एक समय ऐसा भी आया था कि जब दलजीत को फाइनेंशियली क्राइसेस का भी सामना करना पड़ा। उनकी हालत इतनी खराब हो गई थीं कि, उनको इंडस्ट्री में काम मांगना पड़ा। ताकि वो अपने बेटे को पाल सके। अब जब दलजीत उस दुख से उबर चुकी है तो शाद का फैसला उनके भविष्य के लिए सही कदम होगा। बहुत जल्द दलजीत जी टीवी के सीरियल ‘गुड्डन तुमसे ना हो पाएगा’ में नजर आएंगी।

बॉलीवुड और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें…

Source: Read Full Article