गोवा में अपनी प्रेग्नेंसी टाइम को इंजॉय कर रही हैं समीरा रेड्डी, मोनोकिनी में आराम फरमाती आई नजर, देखें तस्वीरें

स्विमिंग पूल के किनारे दिखा समीरा का हॉट लुक

कहना गलत नहीं होगा कि, बॉलीवुड अत्रिनेत्री समीरा रेड्डी अपनी प्रेग्नेंसी टाइम को खूब इंजॉय कर रही हैं। इस बात का सबूत उनके इंस्टाग्राम पर शेयर की गई तस्वीरें हैं जिनमें वो स्विंमिंग पूल के किनारे धूप का मजा उठाती नजर आई। देखें तस्वीरें-

पिंक मोनोकिनी में समीरा का जलवा

हाल ही में समीरा पिंक मोनोकिनी में राम फरमाती नजर आई। तस्वीर में उनका ये अंदाज वाकई बेहद कमाल लग रहा है।

गोवा पहुंची समीरा

प्रेग्नेंसी टाइम में समीरा वेकेशन मूड में आ चुकी है। यही वजह है कि वो अपना सामान पैक करने गोवा जा पहुंची।

दूसरी बार मां बनने वाली हैं समीरा

समीरा एक बेटे की मां हैं। से में वह दूसरी बार मम्मी बनने जा रही हैं।

परिवार संग वेकेशन मनाने पहुंची समीरा

इस वेकेशन में समीरा के पति और बेटी भी साथ नजर आए।

सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं समीरा

इस समय भी समीरा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वो आए अपनी तस्वीरें अपने फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं।

बेटे संग बिता रही हैं समय

गोवा में समीरा अपने बेटे के साथ समय बिताती नजर आईं।

प्रेग्नेंसी में भी काफी एक्टिव हैं ये अदाकारा

प्रेग्नेंसी टाइम में भी समीरा काफी एक्टिव है। हाल ही में उनको एक सेमीनार में हिस्सा लेते हुए देखा गया था।

Source: Read Full Article