एक ही छत के नीचे आर्यन खान, अनन्या पांडे समेत इन स्टार-किड्स ने की जमकर पार्टी, देखें तस्वीरें
बीती रात इन स्टारकिड्स ने मचाया धमाल
इन दिनों बॉलीवुड इंडस्ट्री में स्टारकिड्स का बोलाबाला है। बीते सालों में अब तक कई स्टारकिड्स को बॉलीवुड में लॉन्च किया जा चुका है। आने वाले दिनों में कई और स्टारकिड्स अपना जलवा बिखेरने के लिए तैयार है। फिलहाल को बीती रात कई स्टारकिड्स एक ही छत के नीचे पार्टी करने पहुंचे।
बन-ठनकर पहुंची अनन्या पांडे
स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 के जरिए फिल्मी दुनिया में एंट्री मारने वाली अनन्या को कल रात 145 बांद्रा में देखा गया।
पार्टी करने के लिए एक्साइटेड दिखी शनाया कपूर
फिल्मी दुनिया में एंट्री मारने की तैयारी कर रही शनाया भी अपने दोस्तों संग यहीं पार्टी करने पहुंची।
साथ-साथ आए दोनों दोस्त
शनाया और अनन्या इस पार्टी में साथ ही आए।
बचपन के दोस्त है दोनों
अनन्या और शनाया बचपन के दोस्त है।
आर्यन खान मारी धांसू एंट्री
बॉलीवुड के बादशाह यानि कि शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान भी इस पार्टी में शामिल हुए।
दर्द में भी पार्टी करने पहुंचे अहान
अहान की इस तस्वीर से साफ है कि उनके हाथ में चोट लगी है।
बातों में मशहूर दिखे अहान
अहान पांडे पार्टी करने से पहले दोस्तों के साथ बातों में मशगूल दिखे।
खोई-खोई सी दिखी आलिया
आलिया फर्नीचरवाला इस दौरान खोई-खोई सी नजर आई।
Source: Read Full Article