एक्सक्लूसिव! 'भारत' की स्क्रीनिंग में स्पेशल गेस्ट बनेंगे शाहरुख खान, 'भाईजान' सलमान खान ने भेजा न्योता | Bollywood Life हिंदी

सलमान खान की ‘भारत’ के रिलीज होने में अब बस 2 दिन ही बाकी हैं। ऐसे में भारत की टीम के साथ- साथ दर्शकों के बीच भी फिल्म को लेकर एक्साइटमेंट नजर आ रही है। सलमान खान की फिल्म देखने के लिए फैन्स पहले से ही एडवांस टिकट बुकिंग करा रहे हैं। हाल ही में खबर आई थी कि सलमान खान के एक दीवाने ने ‘भारत’ देखने के लिए एक या दो टिकट नहीं बल्कि पूरी थिएटर ही बुक करा लिया है। जैसे हमने बताया फिल्म रिलीज होने में अभी भी 2 दिन बाकी है। पिछले दिनों सलमान खान ने अपने करीबी दोस्त और परिवार वालों के लिए मुंबई के एक थियटर में ‘भारत’ की स्पेशल स्क्रीनिंग रही थी।

‘भारत’ रिलीज से दो दिन पहले अस्पताल में भर्ती हुई सलमान खान की ‘लकी’ एक्ट्रेस, हुई ये बीमारी

बॉलीवुड लाइफ को मिली जानकरी के अनुसार, ‘भारत’ की एक और स्पेशल स्क्रीनिंग होगी। इस स्पेशल स्क्रीनिंग में आने के लिए सलमान खान ने अपने दोस्त शाहरुख खान को न्योता दिया है। ‘भारत’ की स्पेशल स्क्रीनिंग मुंबई में कल होगी। वैसे आपको बता दें, शाहरुख खान और सलमान खान को दोस्ती तो जगजाहिर है। पिछले कुछ फिल्मों से सलमान, शाहरुख की फिल्मे गेस्ट भूमिका में दिखाई दे रही हैं तो वहीँ शाहरुख की फिल्म में सलमान खान नजर आ रहे हैं। और तो और ये दोनों एक दूसरे की फिल्मों को भी प्रमोट करते हुए दिखाई देते है।

‘भारत’ प्रमोशन के दौरान कटरीना कैफ ने सलमान खान का किया बचाव, प्रियंका चोपड़ा को लेकर कही ये बात

खैर, बात अगर भारत की करें तो, इस फिल्म में एक बार फिर सलमान और कटरीना की जोड़ी रोमांस करती दिखाई देगी। ये फिल्म 5 जून को ईद पर रिलीज हो रही है। फिल्म में सलमान खान एक साथ 5 अलग-अलग अवतार में नजर आएंगे। सेंसर बोर्ड ने इस फिल्म को U/A सर्टिफिकेट देते हुए रिलीज करने को कहा है। खबर के अनुसार, सलमान खान की फिल्म सेंसर बोर्ड को भी पसंद आई है। इस फिल्म का निर्देशन अली अब्बास जफर ने किया है। उम्मीद है कि दर्शकों को ये फिल्म पसंद आए।

बॉलीवुड और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें…

Source: Read Full Article