अजय देवगन के पिता वीरु देवगन की अंतिम यात्रा की तस्वीरें आई सामने, कुछ ही देर में होगा अंतिम संस्कार
निकली वीरू देवगन की अंतिम यात्रा
आज सुबह ही बॉलीवुड के जाने माने एक्शन डायरेक्टर वीरु देवगन ने मुंबई में अंतिम सांस ली। आज दिन से ही बॉलीवुड सेलेब्स अजय देवगन के घर पहुंच रहे थे और अब वीरु देवगन की अंतिम यात्रा की तस्वीरें भी सामने आ चुकी है।
पिता को कंधा देते अजय
अजय अपने भाई के साथ पिता के शव को कंधा देते हुए नजर आए।
यहां होगा अंतिम संस्कार
आज शाम को ही विले पारले स्थित शम्शान घाट में वीरु देवगन का अंतिम संस्कार होना है।
घर के बाहर दिखी खूब भीड़
वीरु देवगन की अंतिम यात्रा में उनके साथी और परिवार समेत कई फैंस भी नजर आए।
हिम्मत के साथ खड़े दिखाई दिए अजय
दुख की इस घड़ी में अजय काफी मजबूत दिखाई दिए।
बॉलीवुड में दी बेटे को पहचान
वीरु देवगन को एक एक्शन डायरेक्टर के तौर पर पहचाना जाएगा, लेकिन वह अजय देवगन के तौर पर इंडस्ट्री को एक बेशकिमती हीरा दे गए।
ट्वीट करके कई सेलेब्स ने जताया दुख
वीरु देवगन की खबर सुनकर कई सेलेब्स लगातार सोशल मीडिया के जरिए अपना दुख जता रहे है।
सभी ने की शांति की कामना
सेलेब्स के साथ-साथ फैंस ने भी वीरु देवगन की आत्मा की शांति की कामना की।
Source: Read Full Article